News Vox India
खेती किसानीशहर

भाई ने भाई पर पेड़ काटने का लगाया आरोप मुकदमा दर्ज

शीशगढ़। थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया निवासी महेंद्र पाल पुत्र पूरनलाल ने बताया वीते मंगलवार को,शाम के समय,उसका सगा भाई प्यारेलाल,उसके खेत की मेड के पेड़ काट रहा था। उसने मौके पर जाकर देखा और मना किया तो उपरोक्त ने उसको गलियां दी और उसके साथ मारपीट की। वह किसी तरह जान बचाकर भाग आया। उसनें लगभग 20- 25 पेड़ यूकेलिप्टिस के, दो पेड़ टुन के काट दिए थे।जो मौके पर कटे पड़े हैं।तथा खेत की पुरानी बंटवारे की मेड भी काट दी है।पीड़ित का आरोप है वह पहले भी उसके पेड़ काट चुका है।

Advertisement

 

शिकायत पर पुलिस ने प्यारेलाल पुत्र पूरन लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी।

Related posts

फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने आठ वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

newsvoxindia

newsvoxindia

 संडे स्पेशल : धार्मिक सौहार्द की पहचान है रामपुर की रजा लाइब्रेरी ,जानिए यह पूरी कहानी,

newsvoxindia

Leave a Comment