वृक्षारोपण के लिए वन मंत्री आम जनता को किया प्रेरित
बरेली। यूपी सरकार के वन एवं पर्यावरण डा0 अरूण कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में पर्यावरण सम्बन्धी समस्याओं एवं उनके निराकरण हेतु वृक्षारोपण गतिविधियों बढ़ावा देने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 के सफल क्रियान्वयन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया ।बैठक में वन मंत्री ने औद्योगिक संस्थाओं स्वामियों एवं प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने औद्योगिक इकाईयों, क्लबों आदि के खाली पडे परिसरों में मियावॉकी लगाये तथा आस-पास के गांवों के किसानों से वार्ता कर उनके खेतों की मेंडों पर पौधे लगवायें, जिससे कि हर खेत में मेड, हर मेड पर पेड़ हो सकें। किसानों से वार्ता कर उनकों पेडों के महत्व के विषय में बतायें।
बढते हुये तापमान को कम करने का एकमात्र उपाय पौधारोपण ही है। इसे देखते हुये हमें वृहद स्तर पर पौधारोपण किये जाने की आवश्यकता है। हम मार्गो के किनारे, हाईवे के किनारे, ग्रामीण सड़कों पर, नगर निगम के मार्ग पर जहां भी स्थान उपलब्ध हों वहां परिवार के साथ पौधारोपण करें। इसमें वन विभाग पूर्ण रूप से आपके सहयोग के लिये तैयार है। पौधारोपण के बाद उनको देखने जाये कि हमारे लगाये हुये पौधे कितने प्रतिशत जीवित है। इसके साथ ही जनपद में हर घर तुलसी घर-घर तुलसी अभियान के तहत लोगो को तुलसी के पौधों का वितरण किया जाएगा जिससे कि जिन घरों में स्थान उपलब्ध नहीं है वह लोग अपने घर पर तुलसी का एक पौधा जरूर लगायेगें। नदियों के किनारे पौधारोपण अवश्य कराया जाये। साथ मिशन छाया के अन्तर्गत जनपद में वन विभाग द्वारा छायादार पौधों का रोपण किया जाएगा, जिससे ‘छाया‘ के महत्व से जनमानस जागरूक हो एवं वृक्षों की छाया का लाभ उठा सकें।मुख्य वन संरक्षक रूहेलखण्ड जोन विजय सिंह द्वारा बैठक के विषय पर चर्चा करते हुए बताया गया कि बढते जलवायु परिवर्तन को देखते हुये अधिक से अधिक पेड़ लगाये जाने की आवश्यकता है।
इस वर्ष पेड लगाओ-पेड बचाओ जन आंदोलन के अंतर्गत वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा, जिसके लिये वन विभाग की नर्सरियों पर्याप्त संख्या में पौधे उपलब्ध है। बैठक में विजय सिंह मुख्य वन संरक्षक रूहेलखण्ड जोन, दीक्षा भण्डारी प्रभागीय वनाधिकारी, सर्वेश्वर शुक्ला संयुक्त आयुक्त उद्योग, अनुराग यादव उपायुक्त उद्योग, रोहित सिंह क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व मण्डल के समस्त प्रभागीय वनाधिकारी एवं बरेली व मुरादाबाद मण्डल से आये हुये औद्योगिक संस्थाओं से आये उद्योगपतियो व प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।