आदर्श
बरेली । मीरगंज के ग्राम बफरी अब्दुलनवीपुर के निवासी प्रेम शंकर ने ग्राम प्रधान पर बफरी बुजुर्ग की सरकारी जमीन पर जैविक टीन शैड बनाने का आरोप लगाया है। प्रेम शंकर का कहना है कि इस निर्माण के खिलाफ उन्होंने मुख्यमंत्री दरबार और मुख्य विकास अधिकारी बरेली को शपथ पत्र के माध्यम से शिकायत की थी।इसके बाद, मामले की जांच के लिए खंड विकास अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे।
प्रेम शंकर के मुताबिक, जांच के दौरान बीडीओ ने विवादास्पद टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान सरकारी जमीन पर निर्माण कर पैसे निकाल सकते हैं ।और प्रेम शंकर के अकेले शिकायत करने से वह ग्राम प्रधान द्वारा किए गए कार्य को गलत नहीं मानेंगे।प्रेम शंकर ने इस बयान को न केवल अपमानजनक बल्कि गंभीर अनियमितता बताया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। उनका कहना है कि यह मामला केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे गांव और पंचायत का है, इसलिए इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।