News Vox India
कैरियरखेती किसानी

बीडीसी सदस्य इस्तीफा देने पहुंचे ब्लॉक मुख्यालय

आंवला। बिशारतगज क्षेत्र पंचायत सदस्यों की लगातार हो रही अनदेखी समय से नहीं होती है मीटिंग ब्लॉक के कर्मचारी और अधिकारी भी नहीं सुनते इसी बात से नाराज़ आज चार क्षेत्र पंचायत सदस्य अपना अपना इस्तीफा खण्ड विकास अधिकारी के नाम लिखकर ब्लॉक मुख्यालय मझगांवा पहुंचे ब्लॉक पर खण्ड विकास अधिकारी के ना मिलने पर किसी ने भी इस्तीफा नहीं लिया बी डी सी सदस्य सरस्वती ने बताया उनकी बात ब्लॉक पर कोई नहीं सुनता मीटिंग भी समय पर नहीं होती मीटिंग के 1000रू भी समय से नहीं मिलते मझगंवा से बीडीसी सदस्य सुन्दर लाल ने बताया अपना इस्तीफा देने ब्लॉक आया बीडीओ साहब नहीं मिले अब 21तरीख को सामुहिक रूप से इस्तीफा देंगे बीडीसी सदस्य सुखपाल ने बताया क्या फ़ायदा ऐसी बीडीसी से अभी तक कोई काम नहीं मिला इस्तीफा देना ही विकल्प है बीडीसी सदस्य व बी डी सी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सददाम खान ने बताया ब्लॉक मुख्यालय पर इस्तीफा देने आया हूं क्योंकि शासनादेश के अनुसार साल में 6मीटिग नहीं बल्कि दो होती है उसके भी रुपए समय से नहीं मिलते शासनादेश है कि मनरेगा का पक्का काम क्षेत्र पंचायत से कराया जाए लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है पिछली मीटिंग में प्रधानों ने अपत्ति जाताते हुए कहा था कि क्षेत्र पंचायत को मनरेगा का काम नहीं दिया जाए इसलिए हम लोग इस्तीफा देने आए हैं और 21तारीख को बीस से अधिक सदस्य सामुहिक रूप से इस्तीफा बीडीओ को सौंपेंगे।

खण्ड विकास अधिकारी ने बताया मीटिंग का पैसा एक दो दिन में दे दिया जाएगा मनरेगा के काम का जो आदेश है वह प्रदेश में कहीं नहीं हो पा रहा है ब्लॉक में सदस्यों का सम्मान किया जाता है।

Related posts

मंडलायुक्त ने किसानों के मुद्दे पर सम्बंधित विभागों साथ की बैठक , दिए आवश्यक निर्देश 

newsvoxindia

कायस्थ चेतना मंच की पहल : गमलों में सब्जी उगाएं, घर में मां देख भाल कर लेगी,पढ़े यह खबर ,

newsvoxindia

बरसात से पूर्व नदियों के सीमांकन एवं जीर्णोद्धार का होगा काम : जिलाधिकारी

newsvoxindia

Leave a Comment