देवरनियाँ। कोतवाली देवरनियां के एक गांव निवासी एक युवक ने बताया कि बीते 2 नवंबर को उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक बहला फुसलाकर कर ले गया है। उसकी बेटी अपने साथ अपनी मां का जेवर एक चैन सोने की, तीन अंगूठी सोने की, घर में रखे दस हजार रुपए सहित सात लाख रुपए का सामान साथ ले गई है।युवती के पिता ने आरोप लगाया कि आकाश आवारा एवं बदचलन किस्म का व्यक्ति है। युवक से पुलिस से अपनी बेटी की बरामदी की मांग की है।
,,,,,,,इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक आकाश के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस लड़की की तलाश कर रही है, जल्द ही लड़की सकुशल बरामद कर ली जाएगी।