शीशगढ़। ग्राम बंजरिया में विशेष समुदाय के बाहरी व्यक्ति ने ग्राम समाज की जमीन पर मिट्टी की दीवारे खड़ी कर अवैध कब्जा कर लिया।मामले की शिकायत ग्रामीणो ने भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकेत के ब्लाक अध्यक्ष विमल सिंह के नेतृत्व एसडीएम बहेड़ी से कर जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई है।ग्रामीण रवि सिंह,भोला सिंह,धीरेश सिंह,परम जीत सिंह,सुधीश सिंह आदि ने वताया कि लगभग 6माह पूर्व उनके गाँव में तालाब के पास दूसरे समुदाय का वाहरी अंजान व्यक्ति अकेला आकर रहने लगा है।अब उस व्यक्ति ने ग्राम समाज की जमीन पर मिट्टी की कच्ची दीवारे बनाकर कब्जा करना शुरू कर दिया है।साथ ही अपने परिवार को भी उस अंजान व्यक्ति ने बुला लिया है।जिससे ग्रामीणो में आक्रोश है।गाँव का माहौल कभी भी खराब हो सकता है।