News Vox India
खेती किसानी

गबन के आरोपी  प्रधान के अधिकार सीज होने के बाद ,तीन सदस्यीय समिति का गठन

देवरनियां। सरकारी धन का गबन‌‌ करने के मामले में  विकास खंड दमखोदा की‌ ग्राम पंचायत ‌खमरिया गोपाडांडी के प्रधान के अधिकार सीज होने के बाद अब तीन सदस्यीय समिति का गठन कर कार्यवाहक प्रधान चुन लिया गया है।ग्राम पंचायत खमरिया गोपाडांडी के प्रधान मोहम्मद आरिफ पर गांव के कुछ लोगों ने विकास कार्यो के लिए आए सरकारी धन का गबन करने की शिकायत की थी। जांच में प्रधान पर लगाए गए आरोप सिद्ध होने के बाद एक माह पूर्व प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों को डीएम ने सीज कर दिया था।
अब डीएम के आदेश पर गांव में विकास कार्यें के लिए ग्राम पंचायत सदस्यों में से तीन सदस्यीय समिति का गठन करा गया गया है। इसमें नरेश कुमार, श्रीमती कमला देवी, राम औतार शामिल किए गए हैं। समिति का संचालन कार्यवाहक प्रधान के रुप में नरेश कुमार करेगें। डीएम ने इस समिति को मंजूरी दे दी है।

Related posts

जिलाधिकारी ने मीरगंज में आयोजित तहसील दिवस में सुनी शिकायतें , एसएसपी भी रहे मौजूद

newsvoxindia

सब्जियों  पर बढे दाम  , डेलापीर मंडी में यह है  सब्जियों के भाव , देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

अगस्त माह तक किसानों को फसल सिंचाई के लिए मिलता रहेगा पानी

newsvoxindia

Leave a Comment