News Vox India
खेती किसानीशहर

युवक पर फायरिंग करने के मामले में एक नामज़द, तीन अज्ञात पर मुकदमा

 

बहेड़ी। ज़मीन पर कब्ज़े को लेकर युवक पर की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक युवक को नामज़द करते हुए तीन  अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का कहना है कि उसकी पुश्तैनी ज़मीन का पारिवारिक विवाद चल रहा है जिसका फायदा उठाकर माफिया लोग उसकी ज़मीन पर कब्ज़ा करना चाहते हैं।

Advertisement

 

थाना बहेड़ी के ग्राम बहादुरगंज निवासी मुबारक हुसैन पुत्र रिफाकत हुसैन का कहना है कि उसकी पुश्तैनी ज़मीन पर कब्ज़ा करने की नियत से फरहत खान पुत्र मो0 अली खान निवासी 281 फेस 2, पीलीभीत वाईपास रोड़, फाईक इन्कलेव बरेली अपने एक अन्य साथी के साथ उसके खेत पर जा पहुंचा। इसके बाद गांव के रहने वाले एक युवक के मोबाइल से फोन करके उसे खेत पर बुलवा लिया।

 

 

जब वह खेत पर पहुंचा तो फरहत खान ने उसे देखते ही गंदी गन्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद उसने उसे जान से मारने की नियत से अपनी जेब से पिस्टल निकालकर उसकी तरफ फायर कर दिया। फिर उसने दोबारा से कारतूस डालकर उसे जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिसमे वह बाल-बाल बच गया। तीसरी बार वह कारतूस डालने लगा जिसपर उसने खेत से भाग कर अपनी जान बचाई।

 

 

मौके पर फरहत खान के और 2 साथी भी मोटरसाइकिल से फायरिंग करके भाग गए जबकि फरहत खान व उसका एक साथी कार में बैठकर भाग गए। शिकायत के बाद पुलिस ने फरहत खान पुत्र व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

बजट के बाद सोने चांदी के यह है भाव ,

newsvoxindia

क्लब फुट क्लीनिक की मनाई गई वर्षगांठ , बड़ी संख्या में जुटे लोग

newsvoxindia

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार हुआ घायल , पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

newsvoxindia

Leave a Comment