बरेली : बहेड़ी के ग्राम इटौंआ में लगातार 42 दिन से गन्ने के भुगतान को लेकर गांव में धरना दे रहे किसानों के सब्र का बांध टूटता नज़र आया किसानों ने गांव से शहर की ओर रुख़ किया। उन्होंने सांसद छत्रपाल गंगवार के कैंप कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
बहेड़ी के ग्राम इटौंआ में किसानों का चीनी मिल से पिछले सत्र का डेढ़ करोड़ के गन्ने का भुगतान ने होनें के चलते किसानों ने सांसद छत्रपाल गंगवार के कैंप कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि वों 42 दिन से ग्राम इटौंआ में गन्ने का भुगतान को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन उनका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है।
प्रशासन ने भी अभी तक इस मामले में कोई सुध नहीं ली। जिसके बाद परेशान किसानों ने शहर की ओर रुख़ किया। किसानों ने छत्रपाल गंगवार के निवास के चारों ओर घेराव कर गन्ने के भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया। इस बीच अपने निवास से बाहर आए सासंद छत्रपाल गंगवार ने कहा बहेड़ी चीनी मील ने पिछले सत्र का भुगतान नहीं किया है। बहेड़ी चीनी मील पर किसानों का डेढ़ सौ करोड़ का बकाया है। शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है। गन्ने का भुगतान न होने के चलते इस बार बहेड़ी चीनी मिल कों गन्ना नहीं दिया जाएगा। किसानों की मांग है इस सत्र का गन्ना मीरगंज चीनी मिल कों दिया जाए। उन्होंने बताया कि किसानों ने कहा दो -तीन सेंटर बदलकर मीरगंज कों चले गए। लेकिन इटौंआ के किसानों का सेंटर नहीं बदला गया। सासंद ने गन्ना अधिकारी कों संपर्क कर इस सत्र के गन्ने का भुगतान मीरगंज कों कराने के निर्देश दिये।