News Vox India
खेती किसानी

विधुत कैम्प में 65 उपभोक्ताओं ने लिया ओटीएस योजना का लाभ

 

21 बिल संशोधन व 15 मीटर बदले गए और 30 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए

शीशगढ़।बुधवार को नगर पंचायत रिछा में उपखण्ड अधिकारी बहेड़ी के द्वारा विधुत कैम्प लगाया गया। जिसमे 65 उपभोक्ताओं ने OTS योजना का लाभ लिया और 21 उपभोक्ताओ के बिलो का संशोधन व 15 मीटर बदले गए,साथ ही टीम ने 30 बकाएदारो के संयोजन विच्छेदन किए।

 

एस डी ओ प्रेम चंद ने मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही OTS योजना के बारे में जानकारी दी और नियत तिथि तक ज्यादा से ज्यादा की संख्या में लाभ लेने की अपील की साथ ही उपभोक्ताओं को सचेत किया कि किसी भी कार्य हेतु सीधे विधुत कैंप या कार्यालय में ही संपर्क करे।, किसी अवांछित व्यक्ति के बहकावे में न आएं।

यदि कोई व्यक्ति बिल संशोधन मीटर बदलवाने इत्यादि कार्यों को करने के लिए पैसे की मांग करता है तो सीधे नजदीकी पुलिस स्टेशन या विद्युत कार्यालय या हमे सूचना दे।कैंप में इं0 लालबहादुर सहायक अभियंता (मीटर), अरविन्द कुमार अवर अभियंता रिछा एवं कार्यालय सहायक राहुल मौर्या,संजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related posts

आईवीआरआई में आयोजित हुआ कृषि मेला 

newsvoxindia

आंवला में निरामया अस्पताल का कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन, क्षेत्र के लोगों को मिलेगा बड़ा लाभ

newsvoxindia

डा0 भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर स्मरण में आयोजित होंगी कई पुष्पांजलि सभाये,

newsvoxindia

Leave a Comment