शीशगढ़।शनिवार को आयोजित थाना दिवस में 6 शिकायतें आई। इनमें से एक आवारा कुत्तों को पकड़ने की व 5 जमीन पर अवैध कब्जे की थी।नत्थू पुत्र नन्हू निवासी बूंची की गौटिया ने शिकायत कर ग्राम धर्मपुरा निवासी रफीक पुत्र शफीक पर जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया। महशर जहां पत्नी तौफीक निवासी शीशगढ़ ने अपने परिवार के कुछ सदस्यों पर अपनी पैतृक संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप लगाया। वाकी तीन शिकायतें भी उन्ही महशर जहां के परिवार से पैतृक संपत्ति को लेकर ही की गई। जमीन पर कब्जे की शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित हल्का लेखपाल को जांच के आदेश दिए गए हैं।