बरेली । फतेहगंज पश्चिमी में सोमवार दोपहर को धनेटा फाटक के पास एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटने के चलते मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि हादसे के कारण जन नायक एक्सप्रेस भिटौरा स्टेशन पर करीब 15 मिनट खड़ी रही।
जानकारी के मुताबिक गांव थानपुर निवासी 62 वर्षीय मिहीलाल राजपूत की धनेटा फाटक के पास सोमवार दोपहर को कटकर मौत हो गई।सूचना पर देर से पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।मौत की सूचना पर उनके घर में कोहराम मच गया।
मृतक के नाती भूपेंद्र राजपूत ने बताया कि वह किसी काम से धनेटा फाटक पर मौजूद मार्केट गए थे।रेलवे लाइन पार करते समय हादसे का शिकार हो गए।आत्महत्या के सवाल पर उसने घर में किसी तरह के कलेश से इनकार किया है।बताया पांच साल पहले इनका बड़ा बेटा पूरनलाल और उससे पहले उनके भाई पोथीराम की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी।पिछली वर्ष उनकी पत्नी को हाइवे किनारे झाड़ियों में लाश बरामद पुलिस ने की थी।