News Vox India
खेती किसानीयूपी टॉप न्यूज़शहर

बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत , मृतक के घर मे मचा कोहराम

बरेली । फतेहगंज पश्चिमी  में सोमवार दोपहर को धनेटा फाटक के पास एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटने के चलते मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव  को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि हादसे के कारण  जन नायक एक्सप्रेस भिटौरा स्टेशन पर करीब 15 मिनट खड़ी रही।

Advertisement

 

 

जानकारी के मुताबिक गांव थानपुर निवासी 62 वर्षीय मिहीलाल राजपूत की धनेटा फाटक के पास सोमवार  दोपहर को कटकर मौत हो गई।सूचना पर देर से पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।मौत की सूचना पर उनके घर में कोहराम मच गया।

 

 

मृतक के  नाती भूपेंद्र राजपूत ने बताया कि वह किसी काम से धनेटा फाटक पर मौजूद मार्केट गए थे।रेलवे लाइन पार करते समय हादसे का शिकार हो गए।आत्महत्या के सवाल पर उसने घर में किसी तरह के कलेश से इनकार किया है।बताया पांच साल पहले इनका बड़ा बेटा पूरनलाल और उससे पहले उनके भाई पोथीराम की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी।पिछली वर्ष उनकी पत्नी को हाइवे किनारे झाड़ियों में लाश बरामद पुलिस ने की थी।

 

Related posts

उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने बांटी टूल किट 

newsvoxindia

जानलेवा बीमारियों से बचाएगा टीका, 7 अगस्त से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष 5.0,

newsvoxindia

हनुमान जयंती स्पेशल: हनुमान जी की पूजा से होगी हर व्यथा दूर ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment