आंवला। थाना परिसर में एसडीएम एन राम की मौजूदगी में माह के दूसरे शनिवार को समाधान दिवस लगाया गया। जिसमें अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। इस दौरान समाधान दिवस में तीन शिकायतें आई जिसमें तीनों शिकायतों को संबंधित को देकर जल्द से जल्द निस्तारण करने को कहा गया है। इस दौरान एसडीएम एन राम, सीओ नीलेश मिश्र, कोतवाल सिद्धार्थ सिंह तोमर सहित क्षेत्र के लेखपाल और कानूनगो मौजूद रहे।