भगवान स्वरूप राठौर
Advertisement
शीशगढ़।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आज काजी ने कस्बे की तीन मुस्लिम बेटियों के निकाह कराए गए । निकाह में आये बराती और घराती के लिए प्रशासन ने खाने का विशेष प्रबंध किये थे । साथ ही एक हिन्दू बेटी का विवाह भी हिन्दू रीति रिवाज के बीच मंत्रोच्चार के साथ हुआ।
शादी में सरकार की इच्छानुसार 51 हजार कीमत के उपहार दिए गए । शीशगढ़ नगर पंचायत की चेयरमैन नीलोफर ने अपने प्रयासों से
शीशगढ़ कस्बे के चार जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में रजिस्ट्रेशन कराया था।जिसमें शायवा पुत्री इस्माइल, रेनू सागर पुत्री रमेश चंद्र, नूर बेगम पुत्री आबिद कैफ,नाज पुत्री वकील अहमद दाम्पत्य सूत्र में बंधे। इस मौके पर प्रशासन और कस्बे के गणमान्य लोगों ने नवदम्पति को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।