शीशगढ़। थाना परिसर में लावारिस खड़ी 25 बाईकों की आज बोली लगाई गई। उक्त वाहनों में से कुछ वाहन पुलिस द्वारा सीज किए हुए व कुछ लावारिस हालत में मिले हुए थे।
नायब तहसीलदार मीरगंज की अध्यक्षता में बोली शुरू हुई। 25 वाहनों की बोली लगाने के लिए दो दर्जन से अधिक लोग शामिल हुए। बोली लगाने वालों ने एक – एक कर बोली शुरू की। आखिरी बोली 164400 रुपए में छूटी।