आंवला। रामनगर रोड पर रोडवेज चौराहा के निकट राय सती देवी का प्राचीन मंदिर है। जिस पर पूर्व की भांति इस बार भी मेले का आयोजन किया गया। जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। मेले में प्रसाद, मिठाई, खेल खिलौने, मीना बाजार, बच्चों के झूलने के झूले आदि लगाए गए हैं। क्षेत्र से भक्त राय सती देवी के स्थान पर दर्शन के लिए पहुंचे और पूजा अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया तथा जात लगाई।
Advertisement
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला के द्वारा स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधीक्षक सुनील कुमार सहित स्टाफ मौजूद रहा। मेले में भारी भीड़ भक्तों की उमड़ी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। मेला आयोजन अनूप शर्मा ने बताया दूसरी राय सती का मेला 18 जुलाई को होगा। जिसमें भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।