आंवला। भमोरा मार्ग पर रामनगला ग्राम से स्कूल से पढ़ाकर शिक्षक अपनी साइकिल से वापस लौट रहे थे। शिक्षक राम बहादुर शास्त्री निवासी कसूमरा को रामनगला के समीप सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गए। घायल अवस्था में सरकारी एंबुलेंस शिक्षक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंची। जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तो वहीं आंवला से रामनगर मार्ग पर देर शाम मनोना मंढी के समीप दो बाईकें आमने-सामने टकरा गई जिसमें चार लोग घायल हो गए।
राहगीरों ने घायलों को उपचार हेतु भिजवाया। ग्राम मुतलकपुर निवासी युनुस अपने पुत्र आजम के साथ बाइक से गांव जा रहे थे और ग्राम रसूला के सर्वेश अपने बहनोई हीरालाल निवासी किशनपुर गोटिया के साथ बाइक से आ रहा था दोनों बाईकें आमने-सामने टकरा गई। जिसमें चारों लोग घायल हो गए। घायल अवस्था में सरकारी एंबुलेंस उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंची। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।