News Vox India
खेती किसानीशहरशिक्षा

अनमोल के पिता ने टीचरों पर लगाया धमकाने का आरोप, दी तहरीर, जांच शुरू,

 

फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव रुकमपुर के अनमोल की तालाब मे डूबकर मौत होने पर पिता की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुकमपुर माधौपुर के शिक्षको के खिलाफ बीते दिन  मुकदमा दर्ज कर लिया था।शिक्षक अपने को बचाव जुट गए है।

 

 

थाना क्षेत्र के गांव रुकुमपुर के रामसेवक ने शिक्षकों पर कक्षा सात मे पढ़ रहे अपने पुत्र सोनू को धमकाने का आरोप लगाकर थाने मे शनिवार को तहरीर दी है। रामसेवक का आरोप है टीचर उनके पुत्र को धमकाकर स्कूल की छुट्टी दो बजे करने की बात कहलवाने को दवाब बना रहे है। ऐसे मे शिक्षक अपनी मनमानी करने मे कोई भी कोर कस छोड़ना नही चाहते है।

 

 

उनका आरोप है रसोईया झूलो देवी और छात्र मयंक व सबा पर दवाब बनाकर दो बजे छुट्टी करने की बात कहलवाकर अपने मोबाइल से वीडियो बना ली। ग्रामीण ने इस मामले मे थाने मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण ने इसे लापरवाही करार दिया है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।।

Related posts

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से हुआ घायल , एक भागने में सफल ,

newsvoxindia

हेट स्पीच मामले में आजम खान को कोर्ट से राहत, कोर्ट ने किया दोषमुक्त करार,

newsvoxindia

जिले के 5 लाख से अधिक बच्चे विटामिन ए की पिएंगे खुराक , महापौर उमेश गौतम ने अभियान की शुरुआत ,

newsvoxindia

Leave a Comment