बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र में मंदिर में जलाभिषेक करके लौट रहे कांवड़ियों की बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार तीन कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए। अलापुर पुलिस ने राहगीर और स्थानीय लोगों की मदद से घायल कांवड़ियों को म्याऊं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहां चिकित्सक ने एक कांवड़िया को मृत घोषित कर दिया। घायल दोनों कांवड़ियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जनपद बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र के गांव सरेर निवासी 32 वर्षीय आयुष पुत्र रतनपाल, 22 साल का आकाश पुत्र चंद्रपाल और 30 वर्षीय प्रदीप पुत्र कल्लू कांवड़ लेकर गए थे। उन्होंने रविवार को कछला स्थित भागीरथी घाट से गंगा जल लिया। इसके बाद सोमवार को पटना देवकली स्थित शिव मंदिर में जाकर जलाभिषेक किया। जलाभिषेक के बाद सोमवार को बाइक पर तीनों कांवड़िया आयुष, आकाश और प्रदीप वापस अपने घर लौट रहे थे।
रास्ते में अलापुर थाना क्षेत्र के गांव बिचपुरी के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और कांवड़ियों की बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई की तीनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हदसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही अलापुर पुलिस मौके पर जा पहुंची। पुलिस के पूछने पर दोनों घायलों ने अपना नाम और पता बताया, जबकि तीसरा बेसुध हालत में था।
फौरन तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के सूचना देने पर मृतक के परिवार वाले रोते बिलखते मौके पर जा पहुंचे। अलापुर थाने की म्याऊं चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव बिचपुरी के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हुई थी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
