बरेली। केंद्रीय विद्यालय प्रथम, जाट रेजीमेंट सेंटर के होनहार छात्र कार्तिक सिंह ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 91.5 प्रतिशत अंक हासिल कर न सिर्फ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया, बल्कि अपनी मेहनत और लगन से मिसाल भी कायम की। खास बात यह रही कि कार्तिक ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के, सिर्फ अपने माता-पिता के मार्गदर्शन में घर पर पढ़ाई कर हासिल की।
कार्तिक सिंह अधिवक्ता मुकेश कुमार सिंह और पुलिस उपनिरीक्षक गीता सिंह के पुत्र हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। कार्तिक का कहना है कि माता-पिता का संबल और शिक्षकों की मेहनत ने उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
जहां आज के समय में अधिकांश छात्र कोचिंग संस्थानों पर निर्भर रहते हैं, वहीं कार्तिक ने दिखा दिया कि अगर आत्मविश्वास और अनुशासन हो, तो बिना कोचिंग भी शानदार परिणाम हासिल किया जा सकता है। उनके पिता जहां वकालत के पेशे से जुड़े हैं, वहीं मां गीता सिंह बरेली इंटेलिजेंस में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। दोनों ने बेटे की पढ़ाई के हर मोड़ पर उसे समर्थन और दिशा दी।
कार्तिक की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और सहपाठियों ने उन्हें ढेरों बधाइयां दीं। वह आगे चलकर साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करते हुए इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं। उनकी यह सफलता न सिर्फ उनके परिवार के लिए गौरव की बात है, बल्कि उन विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखना चाहते हैं।




