बरेली। सावन के पावन महीने में आस्था के नाम पर उपद्रव का मामला बरेली के भुता थाना क्षेत्र से सामने आया है। एक वायरल वीडियो से इलाके में हड़कम्प मच गया । दरसल वायरल वीडियो में कांवड़ियों कार में तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे है।
घटना रविवार की है जब भुता क्षेत्र में एक कार गलती से एक कांवड़ से छू गई। बस इतनी सी बात पर कांवड़िए बेकाबू हो उठे और उन्होंने कार सवार को सड़क पर घेरकर मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, कांवड़ियों ने गुस्से में आकर कार को बुरी तरह तोड़ डाला।
पुलिस मौके पर मौजूद तो रही, लेकिन कांवड़ियों की भीड़ के सामने लाचार नजर आई। किसी तरह पुलिस ने कार सवार को बचाकर थाने पहुंचाया, लेकिन वहां भी बवाल थमा नहीं। आक्रोशित कांवड़ियों ने थाने के बाहर कार पर ईंट-पत्थर चलाकर जमकर उपद्रव मचाया।
फिलहाल मीडिया में खबर चलने के बाद अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि पुलिस ने मामले में क्या कार्रवाई की है।
