Kanpur News:मुझे खुशी है कि मेरे निमंत्रण पर प्रधानमंत्री जी मेरे पैतृक गांव पधारे- राष्ट्रपति कोविंद

SHARE:

कानपुर: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर देहात के परौंख गांव में एक सार्वजनिक समारोह में शामिल हुए. समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. इस मौके पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जनसभा को संबोधित किया.

अपने पैतृक गांव में लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे निमंत्रण पर प्रधानमंत्री जी मेरे पैतृक गांव पधारे, मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री जी इस छोटे से गांव में जनता से मिलने आए हैं ये आपकी उदारता है.

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के परौंख गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आगे कहा कि मैं पूरे देश का सौभाग्य मानता है कि हर नागरिक के जीवन को सरल व सुखमय बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी प्रयत्नशील रहते हैं. उन्होंने भारत माता की सेवा करने के अर्थ को नए आयाम दिए हैं. उन्होंने राष्ट्र सेवा और जन कल्याण की अवधारणा को नई सार्थकता प्रदान की है.

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!