रिपोर्ट: दीपक कुमार | 12 जुलाई 2025 | बरेली
बरेली में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण और मातृ-सम्मान को समर्पित एक विशेष पहल “एक पेड़ मां के नाम” के तहत पारिवारिक न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान में न्यायिक अधिकारियों ने न सिर्फ पौधे लगाए, बल्कि प्रकृति और मां के प्रति सम्मान का एक भावनात्मक संदेश भी समाज को दिया।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश (पारिवारिक न्यायालय) चंद्र प्रकाश तिवारी, अपर प्रधान न्यायाधीश (प्रथम) संजय कुमार सिंह, तथा अपर प्रधान न्यायाधीश (तृतीय) ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ने सहभागिता करते हुए न्यायालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे।

कार्यक्रम के दौरान न्यायिक अधिकारियों ने कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” केवल एक वृक्षारोपण अभियान नहीं है, बल्कि यह प्रकृति और मां – दोनों जीवनदायिनी शक्तियों के प्रति श्रद्धा प्रकट करने का एक सुंदर माध्यम है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार मां अपने बच्चों को जन्म देकर उनकी देखभाल करती हैं, उसी प्रकार पेड़ भी मानव जीवन को सांस लेने योग्य हवा, शीतल छाया और शुद्ध वातावरण देकर पोषण प्रदान करते हैं।
उन्होंने यह भी अपील की कि हर नागरिक को वर्ष में कम से कम एक पौधा अपनी मां या किसी प्रियजन के नाम पर अवश्य लगाना चाहिए, ताकि भावनात्मक जुड़ाव के साथ-साथ पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सके।
यह अभियान बरेली समेत कई जिलों में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और जन-जन को प्रकृति के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
