• वैदिक स्वस्तिवाचन व केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया जन्मदिन।
फतेहगंज पूर्वी। नगर के एक समाचार पत्र के पत्रकार उत्तम शंखधार का रविवार को क्षेत्रीय लोगों व समाजसेवियों ने नगर के बिलपुर रोड स्थित निज प्रतिष्ठान पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया।उन्होंने सर्वप्रथम सर्वदेवता का आवाहन कर वैदिक स्वस्तिवाचन के साथ केक काटा वहां मौजूद लोगों ने जन्मदिन की बधाइयां देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की।
इस दौरान मौजूद पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया। इसके साथ ही शोशल मीडिया के विभिन्न माध्यम से पत्रकार उत्तम शंखधार को बधाई दी। उत्तम शंखधार ने कहा कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर आप सभी मित्रों, स्नेहीजनों, शुभचिंतकों की अनगिनत शुभकामनाएँ विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुई। मैं कृतज्ञ हृदय से आप सभी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ व कोटिश आभार व्यक्त करता हूँ। और यह आशा है कि आप सभी का स्नेह, आशीर्वाद इसी भांति मुझे सदैव प्राप्त होता रहेगा।
इस मौके पर पत्रकार मुनीश चंद्र शर्मा,समाजसेवी प्रशांत मिश्रा,सुधीर सिंह, ऋषभ मिश्रा,विशाल गुप्ता,अंकुश गौड़,पवनराज मिश्रा, वैभव पाण्डेय,रवि कुमार, आदि मौजूद रहे।




