जितिन प्रसाद ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जन समस्याओं को सुनकर दूर करने के दिये निर्देश

SHARE:

बरेली । बहेड़ी के गांव गुडवारा में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जनता से जुड़े मुद्दे पर बात की और उन्हें दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया । इस दौरान मंत्री जितिन प्रसाद ने बहेड़ी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने हसनपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में जाकर 261 छात्रों को जूते-मोजे और सैंडल वितरित किए। जिससे छात्र छात्राएं बेहद खुश दिखाई दिए।

 

 

 

इस मौके पर मंत्री जितिन प्रसाद ने शिक्षकों से कहा कि यह बच्चे देश का भविष्य हैं। इनमें से कोई डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस-पीसीएस या राजनेता बन सकता है। उन्होंने शिक्षकों से छात्रों की पढ़ाई में पूरा ध्यान देना है। । इसके बाद वह मोहल्ला लोधीपुर पहुंचे। जाजूनागर में उन्होंने नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे अंबेडकर भवन का भूमि पूजन किया।

स्थानीय लोगों ने घनी आबादी के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की समस्या बताई। मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को जल्द बजट बनाकर लाइन शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

 

बहेड़ी में जितिन प्रसाद

केसर चीनी मिल के वेस्ट मटेरियल का गंदा पानी टीचर्स कॉलोनी और जाजूनागर की घनी आबादी से गुजर रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे गंभीर बीमारियां फैल रही हैं। मंत्री ने प्रदूषण विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया। एसडीएम को इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेजने को कहा।

किसानों ने गन्ने का भुगतान न मिलने की शिकायत की। मंत्री ने केन कमिश्नर से इस विषय में बात करने का आश्वासन दिया। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने तीन माह से वेतन नहीं मिलने की समस्या बताई। इस पर नगर पालिका अध्यक्षा रश्मि जायसवाल ने अधिशासी अधिकारी के तबादले के कारण भुगतान नहीं होने के मंत्री जी को कारण बताया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!