फरीदपुर में कश्यप समाज की जन चेतना रैली, धर्मेंद्र कश्यप बोले sc आरक्षण लेकर रहेंगे

SHARE:

बरेली। फरीदपुर में  कश्यप समाज की जन चेतना बाइक रैली का शुभारंभ पूर्व भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने किया। रैली में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए और कश्यप-निषाद समेत 17 पिछड़ी जातियों को एससी आरक्षण दिलाने की मांग की।

पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि अब समाज को अधिकार लेकर दिखाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि अब तक कश्यप निषाद समाज को झूठे वादों से ठगा गया, लेकिन इस बार समाज अपने हक के लिए एकजुट होकर लड़ेगा। उन्होंने घोषणा की कि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले आरक्षण प्राप्त करना ही लक्ष्य है।

धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि 2017 में शुरू हुए कश्यप निषाद आरक्षण आंदोलन को अब निर्णायक चरण में पहुंचाना है। कुछ आंतरिक कारणों से लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अब समाज 2027 के चुनाव में अपनी ताकत दिखाएगा।

कश्यप परिवार उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राकेश कश्यप ने कहा कि कश्यप, निषाद, बिन्द, केवट, धीवर, कहार, रैकवार, माँझी समेत 17 जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरक्षण नहीं तो 2027 में किसी से गठबंधन नहीं होगा।

मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप ने बताया कि देश के कई राज्यों में मल्लाह, केवट, बिन्द, धीवर जैसी जातियाँ पहले से ही अनुसूचित जाति में शामिल हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में इन्हें अब भी पिछड़ा वर्ग माना गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 16.5 प्रतिशत से अधिक निषाद जातियों की जनसंख्या है और 169 विधानसभा सीटों पर समाज का निर्णायक प्रभाव है।

रैली में हरिओम कश्यप, रामलाल कश्यप, सुनील कश्यप, राजकिशोर कश्यप समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!