बरेली।
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर IVRI में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। परिसर को सजाया जा रहा है और छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। समारोह में देशभर से आए मेधावी छात्रों को उपाधियां दी जाएंगी और शोधकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपीजी, एटीएस, आईबी, बम डिस्पोजल यूनिट और डॉग स्क्वॉड समेत सभी एजेंसियां तैनात हैं। तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे बनाए गए हैं। शनिवार को की गई फुल ड्रेस रिहर्सल में अतिथियों की मूवमेंट से लेकर मंच संचालन तक की प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।
एडीजी रमित शर्मा, डीआईजी अजय साहनी, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम अविनाश कुमार सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य समेत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। डीएम ने निर्देश दिए कि कोई भी चूक न हो और सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी तय करें।
राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू का यह पहला बरेली दौरा है, जिसे लेकर प्रशासन इसे ऐतिहासिक और भव्य बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है।
