ओमकार गंगवार
मीरगंज (बरेली)। आगामी समय में आयोजित होने वाले त्यौहारों के मददेनजर मीरगंज कोतवाली में आयोजित शांति सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी इशिता किशोर (आईएएस) ने उपस्थित गणमान्य लोगों से कहा कि आजादी के बाद से मीरगंज क्षेत्र प्रत्येक त्यौहार पर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिशाल रहा है।
और इसे बरकरार रखते हुए आपसी भाई चारे के साथ अपना अपना पर्व मनाएं। यदि कहीं कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस व प्रशासन को अवगत करायें। कहीं भी धार्मिक उन्माद की स्थिति पैदा न होने दें।इससे पूर्व एसडीएम ने उपस्थित सभी लोगों से त्यौहारों के संपन्न होने में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा। जिस पर बताया गया कि गांव नगरिया सादात जाने वाले रास्ते पर रेलवे क्रासिंग के समीप पाकड़ के पेड़ की टहनियां काफी नीची हैं जिससे ताजिया कर्बला ले जाने में परेशानी होगी।
इस पर कोतवाली एसओ प्रयागराज सिंह ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जायेगा। इसके बाद एसओ अन्य लोगों से भी चेहल्लुम व जन्माष्टमी या नौंवीं के पर्व पर किसी प्रकार की होने वाली दिक्कतों के बारे में पूछा। जिस पर सभी ने बताया कि मीरगंज इलाका हमेशा से प्रत्येक त्यौहार पर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिशाल रहा है।
इस दौरान तहसीलदार आशीष कुमार व उप निरीक्षक जय प्रकाश सिंह के अलावा गणमान्य नागरिकों में जौनेर ग्राम प्रधान पति मुनेंद्र कुमार शर्मा, पूर्व प्रधान विशाल गंगवार, व्यापारी नेता जीशान अंसारी, समेत कई दर्जन लोग मौजूद रहे।
