इरजम बेग ने रचा इतिहास, 10वीं में हासिल किए 97%

SHARE:

बरेली के जीआरएम स्कूल में पढ़ने वाली इरजम बेग ने सीबीएसई से 10वीं की हाईस्कूल परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम रौशन किया है। इरजम बेग मीरगंज से रहे पूर्व विधायक सुल्तान बेग की पोती और पंडेरा के प्रधान ज़ैनुल बेग की पुत्री हैं।

 

डॉक्टर बनना चाहती हैं इरजम , इरजम बेग की इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने उन्हें बधाई देकर उनका उत्साह बढ़ाया है। इरजम बेग डॉक्टर बनना चाहती हैं और उनकी इस उपलब्धि से परिवार और समाज में खुशी की लहर है।

बधाइयों का सिलसिला जारी
इरजम बेग को तमाम लोगों ने मुबारकबाद दी है और पूर्व विधायक सुल्तान बेग के घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लग रही है। सभी इरजम बेग की इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!