News Vox India
इंटरनेशनलखेलबाजारशहर

ग्रामीणों ने खुली बैठक में कोटेदार का किया घुर विरोध ,घटतौली का आरोप

फतेहगंज पश्चिमी। विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव बल्ला कोठा में की गई खुली बैठक में ग्रामीणों में अपनी अनेक समस्याएं सुनायीं । पंचायत घर पर की गई खुली बैठक में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव श्वेता पाल व ग्राम प्रधान मनोहर लाल मौर्य के समक्ष कोटेदार का पुरजोर विरोध किया । ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन में घटतौली तथा कंकड़ मिलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं ।

Advertisement

 

 

ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार उन्हें प्रति यूनिट आधा किलो राशन कम देता है तथा राशन में कंकण मिलाकर देता है ।खुली बैठक में ग्रामीणों ने अपने शपथ पत्र लगाकर उप जिला अधिकारी सदर बरेली को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत करने की बात कही है । ग्रामीणों का कहना है बह कोटेदार के अत्याचार से ऊव चुके हैं । बैठक ग्रामीणों ने अनेक प्रकार की अपनी-अपनी जन समस्याएं सुनायी जिस पर ग्राम पंचायत सचिव श्वेता पाल तथा ग्राम प्रधान मनोहर लाल मौर्य ने सुनकर उनके जल्द निस्तारण की बात कही।

 

बैठक में ग्राम विकास अधिकारी श्वेता पाल ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं आवास ,सौचालय , वृद्धा व विधवा पेंशन , राशन कार्ड सत्यापन एवं फॅमिली आई डी व शिक्षा आदि योजनाओं के सम्बन्ध में बिस्तार पूर्वक सम्पूर्ण जानकारियां दी।
खुली बैठक में गांव की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

 

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा जिलामंत्री रामकृष्ण मौर्य ,लक्ष्मी प्रकाश मौर्य ,गुड्डू मौर्य ,डालचंद राजपूत , रमेश श्रीवास्तव , भगवान दास मौर्य , पूर्व प्रधान खूब करन मौर्य , रामबाबू मौर्य , खेमपाल मौर्य , छोटेलाल ,चोखेलाल , जमुना प्रसाद आदि सैकड़ो ग्रामीण बैठक में मौजूद रहें।

शिकायती पत्र नहीं मिला है अगर शिकायत आती है तो विस्तार पूर्वक जांच की जाएगी :- एसडीएम गोविंद मौर्य

Related posts

बरेली में कांवड़ियों पर पथराव, पुलिस की सूझबूझ से बची बड़ी घटना,

newsvoxindia

राखी स्पेशल : बहने पूरे दिन बांध सकेंगी भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र – 22 अगस्त को मनाया जाएगा पर्व, शुभ फल देने वाले रहेंगे ग्रह योग

cradmin

यूपी बोर्ड की परीक्षा कई छात्र छात्राओं ने छोड़ी , डीएम ने परीक्षा केंद्र का लिया जायजा

newsvoxindia

Leave a Comment