बरेली । नेपाल की सिम से तस्करी करने वाले दो आरोपियों को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 37 लाख पचास हज़ार कीमत की डेढ़ किलो अफीम को बरामद किया है।पुलिस की पूछताछ में आरोपी थाना भमौरा के चकपुर निवासी सुमित वर्मा पुत्र मदन लाल व दूसरा आरोपी चाहडपुर निवासी गनपत पुत्र नेतराम ने बताया वह अपने बेटे वीरू उर्फ वीरपाल व रिश्तेदार डालचंद के साथ बस व ट्रेन के रास्ते झारखण्ड जाकर कम क़ीमत पर अफीम खरीदकर लाते थे।
जिसके बाद उसमे पावर पाउडर मिलाकर स्कूटी के ज़रिये ट्रेन में अफीम की सप्लाई किया करते थे । साथ ही तस्कर पुलिस को चकमा देने के मकसद से नेपाल के सिम को एक्टिव करके आपस में बातचीत किया करते थे ।हालांकि की सप्लाई का काम सुमित और गनपत के द्वारा किया जाता था। पुलिस को सूचना मिली दो आरोपी डालचंद और सुमित स्कूटी के जरिये शाहजहांपुर के रास्ते अफीम की सप्लाई करने जा रहे है। पुलिस ने चेकिंग के द्वारा दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए आरोपी के पास से 1 किलो पांच सौ ग्राम अफीम बरामद की है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कीमत 37 लाख पचास हज़ार रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुक़दमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों आपस में रिश्तेदार है। फरार तस्कर को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।