ट्विटर ब्लू टिक के लिए जल्द भारत में भी देनी होगी फीस, एलन मस्क का एलान,

SHARE:

भारत में ट्विटर ‘ब्लू टिक’ की फीस ‘एक महीने से भी कम’ में लागू होगी प्लेटफॉर्म के नए मालिक एलोन मस्क ने कहा है कि भारत में जल्द ही वेरिफिकेशन सर्विस के लिए चार्ज करना शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि मस्क ने इसी महीने घोषणा की थी कि अब यूजर के नाम के आगे ‘ब्लू टिक’ के लिए 8 डॉलर प्रति माह चार्ज किया जाएगा। यह टिक अकाउंट को वेरिफाई करता है।

 ट्विटर की इस नई नीति पर दुनिया भर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. ‘टेस्ला’ के सीईओ मस्क ने हाल ही में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली सोशल मीडिया ऐप में से एक ट्विटर ने हाल ही में भारत में अपने 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। अन्य जगहों पर भी कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है।
 मस्क ने आज एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए कहा कि भारत में वे एक महीने से पहले ब्लू टिक के लिए चार्ज करना शुरू कर देंगे। हालांकि, भारत में कितनी फीस ली जाएगी, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। गौरतलब है कि मस्क ने 1 नवंबर को किए गए ट्वीट में कई नए फीचर्स का भी ऐलान किया था।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!