Asia cup 2023 लिए बीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में तिलक वर्मा को भी शामिल किया है जिन्होंने वेस्टइंडीज में अपने बैट और फील्डिंग से सबको प्रभावित किया था।तिलक वर्मा को भारतीय टीम अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में चुना गया हैं।टीम में बुमराह सहित अय्यर , के एल राहुल को भी टीम के सदस्य के रूप में चुना गया है। इस तरह तीनों खिलाड़ियों को बेहतर खेल दिखाने के लिए इनाम मिला है। टीम में हार्दिक पांड्या उपकप्तान की भूमिका में होंगे।टीम में अक्षर सहित शार्दुरल व रविन्द्र जडेजा को चुना गया है।माना यह भी जा रहा कि के एल राहुल ही विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे।
एशिया कप-2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा,
