बरेली। गूगल देख रास्ता भटके फ्रांसीसी टूरिस्ट पीलीभीत के रास्ते की जगह बहेड़ी रुट पर आ गए थे और रात होने पर चुरई डेम के पास पहुंच गए थे । अजनबी होने के चलते फ्रांसीसी टूरिस्ट को कुछ सुझा नहीं तो उन्होंने डेम के किनारे पर अपना टैंट लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान वह हेलमेट पहने हुए थे जिस पर लाइट इंस्टाल थी। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने दूर से लाइट जलने के सुनसान स्थान पर हलचल देखी तो उसने बहेड़ी थाने को सूचना दी कि डेम के किनारे एलियन जैसे कुछ है।
घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ी सीओ फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए तो वहां दो विदेशी टूरिस्ट मिले जो गूगल के चलते रास्ता भटक गए थे । इसके बाद दोनों को प्रधान के घर रुकवा दिया। सुबह होते ही नाश्ता कराया गया । वह दोनों टूरिस्टों ने नेपाल जाने की इच्छा जताई । फिर दोनों फ्रांसीसी टूरिस्ट नेपाल के लिए साइकिल से रवाना हो गए।
सीओ अरुण सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से एलियन होने की सूचना मिली थी। फ्रांसीसी साइकिल सवारों ने रात होने की वजह से टेंट लगाने के लिए अपने सिर पर लाइट वाला कैम्प लगाया हुआ था । ग्रामीण ने इस मामले पर सूचना मिली तो पूरे मामले की जानकारी हुई। रात को उन्हें डैम के पास लाकर प्रधान जी के घर रुकवाया गया उसके बाद उन्हें सुबह नाश्ता कराने के बाद नेपाल के लिए रवाना किया । खुशी हुई उनके ट्वीट को जानकर की उन्होंने बरेली पुलिस की तारीफ की है।
साइकिल से दिल्ली से नेपाल के लिए हुए थे रवाना, फिर हुआ था यह
दिल्ली से नेपाल के काठमांडु जा रहे साइकिल सवार दो फ्रांसीसी नागरिक रास्ता भटककर बरेली के बहेड़ी में चुरैली डैम के करीब पहुंच गए।रास्ता भटकने पर दोनों विदेशी नागरिक चुरेली पुलिस चौकी पहुंचे।जहां पुलिसकर्मियों से मदद मांगी।पुलिस के मुताबिक फ्रांस के ब्रायन जैक्स गिलबर्ट और सेबेस्टीयन फ्रैंकॉइस ग्रेबियल सात जनवरी को फ्लाइट से दिल्ली आए थे।उन्हें साइकिल से नेपाल के धार्मिक स्थल काठमांडु जाना था। वह अगले दिन ही दिल्ली से साइकिल लेकर चल दिए। बताया जा रहा है कि दोनों साइकिल सवार पर्यटक गूगल मैप के सहारे रास्ता देखकर जा रहे थे। इसी दौरान वह भटक गए । जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी तक पहुंचाया।
गूगल ने जिले में हुई यह घटनाएं
बरेली के फरीदपुर में नवंबर माह में गूगल मैप से की मदद से घर जा रहे कार सवार तीन युवक अधूरे पुल से गिर गए थे जिसके चलते मौत हो गई थी। वहीं दूसरी घटना इज्जत नगर थाना क्षेत्र में देखने को मिली थी जहां गूगल मैप की मदद से अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ रहे आईआईटी छात्रों की कार टूटी सड़क से नहर में जा गिरी थी। इस घटना में छात्रों की जान बच गई थी।
ग्रामीणों से एलियन होने की मिली थी सूचना