मीरगंज। रविवार शाम को स्थानीय थाने में व्यापारियों और पुलिस के बीच बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह तोमर ने की। व्यापार मंडल अध्यक्ष राम नारायण गुप्ता ने पुलिस को अवगत कराया कि बाजार की सुरक्षा के लिए नियुक्त निजी गार्ड की तबीयत खराब है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था कमजोर हो गई है। उन्होंने कोहरे के दौरान बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और पुलिस से आवश्यक कदम उठाने की मांग की।
थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह तोमर ने व्यापारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कोहरे में रात्रि गश्त को मजबूत करने के लिए डाकखाना चौराहा से सिरौली चौराहा तक दो होमगार्ड तैनात किए गए हैं, जो नियमित गश्त करेंगे।इस अवसर पर अपराध निरीक्षक, एसएसआई, चौकी प्रभारी के साथ व्यापारी चरनजीत सिंह टोनी, जीशान अंसारी, अरविंद गंगवार, संजीव गुप्ता, रामपाल गुप्ता, दीपक गुप्ता, कैलाश गंगवार, और अजीत गुप्ता आदि उपस्थित रहे। बैठक में व्यापारियों ने पुलिस से सहयोग का आश्वासन दिया और सुरक्षा उपायों को लेकर संतोष व्यक्त किया।