News Vox India
इंटरनेशनलखेलबाजारशहर

छोटे हो या बड़े व्यापारी ,सभी पंजीकृत हो : राजेंद्र गुप्ता

बरेली । आम जनमानस गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री क्रय करें, विक्रेता भी निर्भीक होकर अच्छा सामान बेचे, खाद्य सुरक्षा विभाग विक्रेताओं व निर्माताओं को प्राथमिक तौर पर सभी जानकारियां उपलब्ध कराये ,सरकार के छोटे-बड़े नियमों व मंशाओं से अवगत कराए यह प्रयास सदैव उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का रहा है। यह बात उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने श्यामगंज स्थित व्यापार मंडल कार्यालय पर आयोजित खाद्य सुरक्षा विभाग के मेगा कैंप में कही।

Advertisement

 

 

 

उन्होंने कहा कि अब समय बदल गया है ।व्यापारियों को भी बदलना पड़ेगा ।सभी खाद्य विक्रेताओं को चाहे वह छोटा हो, बड़ा हो, रेहडी वाला हो, पटरी वाला हो, दुकानदार हो या निर्माता इकाई लगाए हुए हो उसको पंजीकृत होना ही चाहिए । इससे जहां अनाधिकृत काम करने वालों पर लगाम लगेगी वहीं उचित सामान बेचने वालों को प्रोत्साहन भी मिलेगा। व्यापारी भी यदि एक वस्तु का विक्रय करता है तो उसका परिवार 99 वस्तुओं का उपभोक्ता होता है। गलत सामग्री का विक्रय सभी के लिए हानिकारक है ।

 

 

इसलिए कोई भी सामान बनाते समय भी जो कच्चा सामान निर्माता ला रहा है उसकी जांच शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई मोबाइल वैन में निशुल्क करवा लेना चाहिए। सहायक आयुक्त खाद्य अपूर्व श्रीवास्तव ने सभी व्यापारियों का आहवान किया कि पंजीकरण में तथा पंजीकरण के पश्चात किसी भी व्यापारी को विभाग द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाएगा। सेंपलिंग एक सतत प्रक्रिया है और शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित होने के कारण यह निरंतर करनी पड़ती है।

 

 

इससे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। व्यापारियों को सभी सामग्रियों की खरीद का बिल अपने पास अवश्य रखना चाहिए। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार प्रत्येक दशा में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर बहुत गंभीर है । प्रारंभिक तौर पर वह पंजीकरण करा कर बाद में अपंजीकृत विक्रेताओं पर लगाम कसेगी ।अतः समय से पंजीयन भविष्य की चिताओं से मुक्ति है।

 

कार्यक्रम संयोजक श्याम मिठवानी ने सभी अधिकारियों का और उपस्थित व्यापारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि व्यापार मंडल विभागों और व्यापारियों के मध्य सेतु का कार्य करता है। इस प्रकार के कैंपों से जहां एक बार विभागों के लक्ष्य की पूर्ति होती है वहीं व्यापारियों के अंदर भी विभागों के प्रति सकारात्मक विचार रहते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल, दसों सेक्टर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी ,व्यापार मंडल के गिरधर देवनानी ,दुर्गेश खटवानी, मनमोहन सब्बरवाल, अंजनी गुप्ता, अनिल गुप्ता, गिरधर खट्टर, ईशन गुप्ता, विपिन गुप्ता, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, गुलशन सब्बरवाल, दर्शन लाल भाटिया आदि मौजूद थे।

Related posts

विजलेंस टीम ने शीशगढ़ में की बड़ी छापामार कार्यवाही ,पांच पर रिपोर्ट

newsvoxindia

पत्नी से फोन पर हुए  विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या 

newsvoxindia

जानिये उन विटामिन के बारे में जो बालों के गिरने की समस्या का कर देंगे अंत

newsvoxindia

Leave a Comment