बरेली । दुनियां भर में सूफिज्म का संदेश देने वाली खानकाहे नियाजिया के प्रबंधक शब्बू मियां नियाज़ी नें दुनिया को अलविदा कह दिया। विसाल की खबर फैलते ही अकीदतमंदों में गम की लहर दौड़ गई। गम में डूबे लोग जनाजे को देखने के लिए खानकाहे की ओर बढ़नें लगे थे।शब्बू मियां नियाजी लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे उनका लगातार डायलिसिस भी चल रहा था। क़ासिम मियां नियाज़ी के मुताबिक मंगलवार शाम अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। अस्पताल जाने से पहले ही उनका निधन हो गया।
शब्बू मियां का मौत पर पंडित सुशील पाठक ने जताया दुख
पंडित सुशील पाठक ने शब्बू मियां की दुनिया से अलविदा की खबर पाकर उन्होंने कहा है कि सर्व धर्म समभाव, प्रेम और सेवा का पिछले २५० बर्षों से पाठ पढाने और जीने की प्रेरणा देने वाली सूफी गुरूओं की खानकाह ए नियाजिया के सुपरिचित शख्सियत आदरणीय शब्बू मियां साहब आज नही रहे। सूफिज्म का पूरी दुनिया में परचम लहराने वाले शब्बू मियां नियाजिया का जाना उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है,। शब्बू मियां से मिलकर हमेशा इसका एहसास होता था कि शब्बू मियां जैसी शख्सियत अतुलनीय है, आपका जाना दिल उदास कर गया, पहले तो विश्वास नहीं हुआ कि शब्बू मियां इस दुनिया को अलविदा कह गये,लेकिन दुनिया नश्वर है जो आया है उसको एक दिन जाना होता है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दें।
शब्बू मिया के इंतकाल पर मौलाना तौकीर रज़ा खान ने किया गम का इज़हार
बरेली,खानकाहे नियाजिया के प्रबंधक शब्बू मिया नियाजी के इंतकाल की ख़बर सुनते ही आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान शब्बू मियां के निवास पर पहुंचे गम का इज़हार करते हुए मौलाना ने कहा के शब्बू मियां नियाज़ी साहब के दुनियां से रुकसत होना खानखाह के साथ साथ मुल्क का बड़ा नुकसान है । उन्होंने यह भी कहा के उनसे हमारे निजी ताल्लुकात थे यह हमारा भी बड़ा नुकसान है इस मौके पर आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी,डॉक्टर नफीस खान,अफजाल बेग,नदीम कुरैशी,अल्तमश रज़ा,फरहत ख़ान,साजिद सकलेनी,तकदीरुल हसन,जावेद खान,साथ रहे।