News Vox India
इंटरनेशनलनेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीति

राहुल गांधी के विवादित बयान के विरोध में कलक्ट्रेट पर सिक्ख समाज का प्रदर्शन , राहुल की सांसदी को निरस्त करने की मांग

बरेली।   राहुल गाँधी द्वारा सिक्खों समाज पर विदेशों से दिए गए बयान से  सिक्खों में उबाल आ गया है। आज बड़ी संख्या में सिक्ख समाज के लोग बड़ी संख्या में सिख पंजाबी समाज सेवा सोसायटी के बैनर तले कलक्ट्रेट पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया बाद में एडीएम ई को ज्ञापन देकर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर सिख पंजाबी सभा सेवा सोसायटी के सचिव अमरजीत सिंह ने कहा कि राहुल गांधी विदेशी धरती से विवादित बयान दे रहे है। उन्होंने अमेरिका में कहा कि भारत मे सिक्ख समाज के लोगों को कढ़ा और पगड़ी पहने पर प्रतिबंध है पर ऐसा नहीं है।
राहुल गांधी का इटली से प्रेम है उन्हें  वहां चले जाना चाहिए । उनकी मांग है कि राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त होना चाहिए साथ ही उन पर सख्त सख्त कार्रवाई होना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान
कार्यक्रम में  राजेन्द्र सिंह बक्शी ,जसविंदर सिंह छाबड़ा, अमरप्रीत सिंह ,वीरेंद्र पाल सिंह ,दर्शन अरोड़ा ,अवतार सिंह अरोरा ,सानू कालरा ,
सरदार नवनीत सिंह पाटा,सरदार अमरजीत बक्शी,सरदार गुरविंदर सिंह बोनी,सरदार सुभाष अरोड़ा,सरदार शिव स्वरूप चावला,सचिन सबरवाल,गोल्डी खुराना,मन्नू बक्शी, प्राइस खुराना ,सरदार बलजीत सिंह सरदार महेंद्र सिंह बिंद्रा,तिलक राज दुसेजा,जनक राज दुसेजा,सरदार अमरप्रीत सिंह, सरदार लक्की सोढ़ी, सरदार विक्की बग्गा आदि लोग मौजूद  रहे।

Related posts

अमृत सिद्धि योग में होगा पंचदीपोत्सव का शुभारंभ, मिलेगा लक्ष्मी का वरदान, -दिवाली पूजन से मिलेगी अपार संपन्नता

newsvoxindia

मौसम में बदलाव के बाद ट्रेनों की रफ्तार में लगा ब्रेक,

newsvoxindia

बहनोई को फंसाने के लिए मामा भांजे ने महिला की थी हत्या, पुलिस ने लूट का माल बरामद किया,

newsvoxindia

Leave a Comment