बरेली : फरीदपुर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से 712 ग्राम अफीम बरामद हुई है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत,एक लाख 10 हज़ार रुपए आंकी गईं हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक समेत एक मोबाइल भी बरामद किया है। आरोपी खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
थाना मीरगंज को वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना विशारतगंज निवासी ग्राम गोकुलपुर निवासी दुर्वेश पुत्र ओंमकार मीरगंज के मनकरा गुगई रोड़ पर 712 ग्राम अफीम बेचने की फिराक में हैं। मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस टीम ने आरोपी को अवैध अफीम के साथ बिना नंबर प्लेट की बाइक के गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 712 ग्राम अफीम बरामद हुई है। जिसकी अंतराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत एक लाख 10 हज़ार रुपए आंकी गईं हैं।पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सिलाई का काम करता है।
अपने खर्चे पूरे करने के लिए वों अफीम बेचने निकला था। आरोपी ने बताया कि अफीम उसकी नहीं है बल्कि यह अफील थाना अलीगंज के कुंडरिया फैजुल्लापुर निवासी करण पाल उर्फ लाला करन पुत्र भगवानदास की है।आरोपी अफीम बेचने के लिए निकला था। मगर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है जो बिना नंबर प्लेट की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया हैं।