News Vox India
इंटरनेशनल

श्रीलंका में राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने वाला एक आरोपी गिरफ्तार,

 

कोलंबो, एजेंसी
श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान राष्ट्रपति भवन में अवैध रूप से प्रवेश करने और राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठकर तस्वीरें लेने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। देरनियागाला स्थित कोलंबो अपराध प्रभाग (सीसीडी) ने नौ जुलाई को सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान राष्ट्रपति आवास में गैर कानूनी तरीके से प्रवेश करने के आरोप में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिफ्तार किया है। तत्कालीन राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने प्रदर्शनकारियों के इमारत में दाखिल होने से एक दिन पहले ही अपना आधिकारिक आवास खाली कर दिया था। प्रदर्शनकारियों ने शुरुआत में राष्ट्रपति कार्यालय की इमारत के साथ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवासों पर भी कब्जा कर लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने राष्ट्रपति कार्यालय को छोड़कर बाकी इमारतों को खाली कर दिया था। श्रीलंका की सेना ने 22 जुलाई को राष्ट्रपति कार्यालय इमारत को प्रदर्शनकारियों से बलपूर्वक खाली कराया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े पैमाने पर आलोचना हुई थी।

Related posts

जापान के साथ चीन का युद्ध, जानिए न्यूज वॉक्स के साथ ,

newsvoxindia

दक्षिण अफ्रीका में खतरनाक स्तर पर पहुंचा कोरोना, सरकार ने लगाया लेवल-1 लाॅकडाऊन

newsvoxindia

Test

newsvoxindia

Leave a Comment