News Vox India
इंटरनेशनलनेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

मौलाना शहाबुद्दीन की क्रिकेटर शमी को नसीहत बोले , रोजा नहीं रखना इस्लाम मे गुनहगार

बरेली ।  मौलाना शहाबुद्दीन ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर पवित्र  रमजान के महीने में रोजा नहीं रखने पर कड़ी आलोचना की है। मौलाना ने कहा रोजा रखना इस्लाम मे फर्ज करार दिया गया है। अगर कोई रोजा नहीं रखता है तो वह गुनहगार है। रोजा नहीं रखकर मोहम्मद शमी ने भी गुनाह किया है। उन्होंने मोहम्मद शमी को नसीहत देते हुए यह भी कहा है कि शरीयत के नियम कायदे है उन्हें पालन करने की सभी की जिम्मेदारी है।
अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में होली खेलने को लेकर मौलाना ने यह कहा
 ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहहबुद्दीन ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में होली खेलने को हिन्दू  छात्रों को लेकर नसीहत दी है । मौलाना ने कहा है कि यूनिवर्सिटी के अंदर मुस्लिम छात्र बहुसंख्यक है इसलिए वहां होली न खेल जाये। उन्होंने अपनी बात को आगे बड़ाते हुए कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी हिंदुस्तान की शान है ।
  इससे पढ़े  हुए लोग पूरी दुनिया में जाने जाते है और बड़े बड़े ओहदों पर है।।यहां  हिंदू और मुसलमान सभी धर्म के लोग पढ़ते  है ।और शिक्षा की रोशनी पूरी दुनिया में फैलती है । उन्होंने यह भी कहा कि  कुछ दिनों से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी चर्चा में रहती है विवादों में रहती है, छात्रों ने होली मनाने की परमिशन मांगी है और वहां के इंतजामिया ने होली करने की परमिशन नहीं दी है।
हिंदू छात्रों को भी इस बात को देखना चाहिए कि संस्थान किसका है और वहां बहुसंख्यक आबादी किसकी है । एक दूसरे का एहतराम जरूरी है, सम्मान जरूरी, और हालत में अमन शांति का कायम रखना जरूरी है।  अगर होली खेलने से बहुसंख्यक मुसलमानों को परेशानी है और वहां पर हिंदू आबादी बहुत कम है हिंदू  छात्र बहुत कम रहते है तो कोई जरूरी नहीं है कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अंदर ग्राउंड में होली खेली जाए।

Related posts

बरेली में भूकंप के झटके, लोग अनहोनी की आशंका से डरे ,

newsvoxindia

अब फेसबुक मैसेंजर के न्यू अपडेट में मिलेगा नया कॉल टैब फीचर , जल्दी से करें अपडेट ….

newsvoxindia

जयंती पर याद किए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय, दिलाई सदस्यता

newsvoxindia

Leave a Comment