News Vox India
इंटरनेशनलनेशनलबाजारमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़शहर

नेपाल में  बरेली की सुपर मॉम  का डांस प्रतियोगिता में जलबा , अलग अलग कटेगरी में  जीते पदक

भारत के प्रतिभगियों ने जीते 32 पदक ,
Advertisement
कई देश के प्रतिभगियों ने की कार्यक्रम में भागीदारी ,

बरेली।  नेपाल के काठमाण्डू स्थित राष्ट्रीय नाच घर सभागार में चौथी माउण्ट एवरेस्ट परफार्मिंग  आर्ट्स अन्तराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन  हुआ। यह प्रतियोगिता 18 से मई से शुरू होकर 19 मई को समाप्त हुई।  नेपाल परफार्मिंग  आर्ट्स महासंघ, नेपाल व नेपाल डान्स स्पोर्ट्स महासंघ के माध्यम से किया गया। प्रतिभागियों में  मुख्य अतिथि के रूप में साउथ एशियन फ़ेडरेशन फ़ोर ऑल स्पोर्ट्स के महासचिव अर्पण सिंह, भूटान  परफार्मिंग   आर्ट्स महासंघ की अध्यक्ष आरती लामा  उपस्थित रही । इस अन्तराष्ट्रीय स्तर की  प्रतियोगिता में भारत  के चयनित लगभग 50 राष्ट्रीय डान्स व गायक खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसमें भारत के साथ नेपाल, भूटान, कोरिया के कलाकारों ने भागीदारी की थी ।

 

 

 

भारतीय टीम का नेतृत्व   परफार्मिंग  आर्ट्स एसोसिएशन ऑफ  इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव रजनीकांत ठाकुर ने किया साथ ही इण्डिया टीम मैनेजर की भूमिका में महाराष्ट्र संघ के अध्यक्ष सूरज जाधव व बरेली संघ के सचिव  व उत्तर प्रदेश संघ के मुख्य कोरियोग्राफ़र आशीष मिश्रा ने निभाई।  टीम कोच में मध्य प्रदेश संघ के अध्यक्ष प्रकाश माली, हिमाचल प्रदेश मीतू  हरियाणा संघ के मुख्य कोरियोग्राफ़र सदस्य आशीष आर्य  के मुख्य सहयोग भारत की टीम ने सबसे ज़्यादा स्वर्ण, रजत, कांस्य मिलाकर कुल 32 पदक जीतकर ऑल ओवर चैम्पियन ट्रोफ़ी का ख़िताब जीता ।भारत की टीम में शामिल भिन्न -२ राज्यों के  जिलो के डान्स व संगीत गायन खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों व कला वर्ग में पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन वाले खिलाड़ी बरेली उत्तर प्रदेश से  सुपर मॉम और शाहजहांपुर से तीन बच्चियों ने इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश और भारत का नाम रोशन  किया।

 

 

वारिहम चानू हेंथोई अंडर 35 कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल किया , मनदीप कौर (  अध्यक्ष डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन बरेली यूनिट , अध्यक्ष परफॉर्मिंग आर्ट ऑफ इंडिया बरेली यूनिट और डायरेक्टर फाउंडर बरेली डांस स्टुडियो ) अंडर 35 -45 कैटेगरी में रजत पदक हासिल किया  और नीतू भटनागर एबोब 45 कैटिगरी में कांस्य पदक हासिल किया। शाहजहांपुर से अदविता तिवारी ने स्वर्ण, आरना तिवारी ने और आराध्या सक्सेना ने रजत पदक हासिल किया। बालक व बालिका वर्ग में केवल स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों व मदर वर्ग में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक विजेता का चयन आगामी साउथ एशियन कप म्यूज़िक व डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2024 के लिए हो गया ये प्रतियोगिता श्रीलंका में आयोजित की जाएगी ।

Related posts

विकसित भारत संकल्प यात्रा में नहीं पहुंचे लाभार्थी , सांसद धर्मेंद्र कश्यप का चढ़ा पारा

newsvoxindia

आंवला के ग्राम दराबनगर में नई परंपरा डालने को लेकर हिंदू जागरण मंच ने समाधान दिवस में की शिकायत

newsvoxindia

Bareilly news : तीन माह के बच्चे सहित मां -बाप के शव वरामद, मृतक पिता पर हत्या करने का शक

newsvoxindia

Leave a Comment