News Vox India
इंटरनेशनलनेशनलमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

गूगल ने विदेशी मेहमानों को भटकाया, बरेली पुलिस बनी देवदूत

मुमताज अली

Advertisement

बरेली में एक बार फिर गूगल मैप की वजह से विदेशी पर्यटक भटक गए। दिल्ली से नेपाल के काठमांडू जा रहे फ्रांस के दो साइकिल यात्री गूगल मैप के कारण गलत रास्ते पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों पर्यटक रात में बहेड़ी पुलिस चौकी पहुंचे, जहां पुलिस ने उनकी हर संभव मदद की।

 

फ्रांस के ब्रायन जैक्स गिलबर्ट और सेबेस्टीयन फ्रैंकॉइस ग्रेबियल 7 जनवरी को दिल्ली पहुंचे थे। उनका लक्ष्य साइकिल से नेपाल के धार्मिक स्थल काठमांडू तक की यात्रा करना था। अगले दिन ही वे दिल्ली से साइकिल लेकर निकल पड़े। गूगल मैप का सहारा लेते हुए चल रहे दोनों पर्यटक पीलीभीत की बजाय बहेड़ी के चुरैली डैम के पास पहुंच गए।

 

भाषा की बाधा होने के बावजूद बहेड़ी पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर विदेशी मेहमानों की मदद की और उन्हें सही मार्ग बताया। दरअसल, फ्रांसीसी नागरिकों को पीलीभीत होकर उत्तराखंड के टनकपुर के रास्ते काठमांडू जाना था।

 

गौरतलब है कि इससे पहले भी बरेली में गूगल मैप के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। नवंबर 2024 में फरीदपुर में गूगल मैप के सहारे जा रहे तीन युवकों की कार अधूरे पुल से गिरने से मौत हो गई थी। इसी तरह इज्जतनगर में आईआईटी के छात्रों की कार गूगल मैप की वजह से नहर में गिर गई थी, हालांकि उस हादसे में छात्रों की जान बच गई थी।

Related posts

महिला ने फांसी लगाकर दी अपनी जान , पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

newsvoxindia

राजेंद्र प्रसाद पी.जी. कॉलेज में मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस

newsvoxindia

जल्द ही मिलेंगे बेंगन जैसे टमाटर। कहाँ शुरू होने वाली हे ये सब्जी। जाने।

newsvoxindia

Leave a Comment