जापान । हिरोशिमा में जी-7 की बैठक से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जलेंसकी और भारत के प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत हुई है। यह बातचीत यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे है युद्ध के मद्देनजर बेहद खास है क्योंकि यूक्रेन पहले ही भारत से युद्ध रोकने के संबंध में मदद मांग चुका है।जापान के शहर हिरोशिमा में यूक्रेन के राष्ट्रपति जलेंसकी और पीएम मोदी एक दूसरे से गर्मजोशी से मिले और एक साथ फोटो भी खिंचाए।
Advertisement
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यूक्रेन में चल रहा युद्ध पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है। पूरे विश्व पर इसके अनेक प्रकार के प्रभाव भी पड़े हैं। वह इसे राजनीति का मुद्दा नहीं मानते , उनके लिए ये मानवता का मुद्दा है, इसके समाधान के लिए भारत और निजी रूप से उनके द्वारा जो कुछ भी हो सकता है वह अवश्य करेंगे।