बरेली : जिले भर में चलाये जा रहे अभियान के तहत गोपनीय सूचना के आधार पर औषधि निरीक्षक राजेश कुमार तथा अनामिका अंकुर जैन ने थाना फतेहगंज पूर्वी शाहपुर बनियान में बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। जिसमें 50 हज़ार कीमत की दवायें सीज कर दी गई तथा चार दवाओं के नमूने भरे गए हैं।
सहायक आयुक्त औषधि के आदेश पर शनिवार को औषधि निरीक्षक बरेली राजेश कुमार एवं अनामिका अंकुर जैन ने अपनी टीम के साथ थाना फतेहगंज पूर्वी के शाहपुर बनियान पर अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर संचालक शाहजहांपुर तिलहर निवासी धर्मवीर सिंह पुत्र रामेंद्र सिंह के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। जहां से 50 हजार कीमत की दवायें सीज कर दी गई तथा चार दवाओं के नमूने भरे गए हैं। धर्मवीर सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा।