News Vox India
इंटरनेशनलशहर

दक्षिण अफ्रीका में खतरनाक स्तर पर पहुंचा कोरोना, सरकार ने लगाया लेवल-1 लाॅकडाऊन

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लेवल -1 का लाॅकडाऊन लगा दिया है। दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 के ताजा मामलों के 26,976 होने के साथ ही राष्ट्रीय कोरोना वायरस कमांड काउंसिल ने लॉकडाउन ‘लेवल 1’ प्रतिबंधों को बरकरार रखा है। वहीं, कनाडा में भी सरकार ने लोगों से विदेश यात्रा पर नहीं जाने की अपील की है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ज्यां-यवेस डुक्लोस ने कनाडा के लोगों से विदेश यात्रा के लिए बनाए गये योजना को कैंसिल करने का आग्रह किया है।

Advertisement

 

 

 

साउथ अफ्रीकन मेडिकल एसोसिएशन (एसएएमए) की चेयरपर्सन डॉक्टर एंजेलिक कोएत्जी ने सिन्हुआ को बताया कि कोविड के मामलों को देखते हुए लॉकडाउन जारी रहेगा। वहीं, अस्पतालों में मरीजों की संख्या को देखा जाए तो लॉकडाउन के नियमों को और कड़ा करने की आवश्यकता है।रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री ‘जो फाहला’ ने कहा है कि कमांड काउंसिल ने स्वास्थ्य विभाग को नए मामलों, अस्पताल में भर्ती होने और मुख्य रूप से ओमिक्रॉन से होने वाली मौतों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि हम सभी यात्रियों, विशेष रूप से उन लोगों का आह्वान करते हैं, जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है या टीके का पहला डोज लिया हुआ है वे आंशिक रूप से हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्रों में आने वाले हैं, तो वे अपने परिवारों और दोस्तों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने से पहले पूर्ण टीकाकरण करवा लें।

Related posts

ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने 1100 पौधे लगाकर पुरानी पेंशन बहाल करने की करेगा मांग ,

newsvoxindia

आईएमसी ने जिला अध्यक्षों की लिस्ट की जारी,

newsvoxindia

भारत में सर्दियों में घूमने के लिए बेहतरीन जगह , जानिए हमारे साथ |

newsvoxindia

Leave a Comment