News Vox India
इंटरनेशनलराजनीतिशहरस्पेशल स्टोरी

भाजपा नेता ने चांद पर बेटे के लिए खरीदा प्लाट , बोले बेटा चांद सा खूबसूरत , जानिए पूरा मामला,

 

बरेली। अलीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले भाजपा नेता ओम सागर ने अपने बेटे नमः सागर के लिए चांद पर एक एकड़ का प्लाट खरीदा है। ओम सागर ने बताया कि वह अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुरा का रहने वाला है। उन्होंने 25 अगस्त को लूना रजिस्ट्री से चांद पर एक एकड़ का प्लाट खरीदा है। लूना एक सोसाइटी है जो चांद पर प्लाट बुक करने का काम करती है। उनका यह भी कहना है कि वह मानते है कि उनका बेटा नमः सागर चांद की तरह बेहद खूबसूरत है। उसके लिए उन्होंने चांद पर एक एकड़ प्लाट खरीदकर गिफ्ट किया है।

Advertisement

 

 

 

 

ओम सागर ने मीडिया को यह भी बताया कि 23 अगस्त को भारत द्वारा चंद्रयान 3 को सफलता पूर्वक मून पर उतारा गया है , उसके लिए वह इसरो के सभी वैज्ञानिक व देश के पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी शुभकामनाएं देना चाहते है।

 

 

ओम सागर ने क्षेत्र में प्रधानी चलाकर कमाया है अपना नाम

ओम सागर के बारे में क्षेत्र के लोग बताते है कि ओपी सागर ने बरेली कॉलेज से पढ़ाई की है। उनके पिता वेदराम एक किसान है। उनकी मां के पास गांव की प्रधानी भी रही। इसी दौरान वह राजनीति से जुड़ गए । आज वह क्षेत्र में भाजपा नेता के रूप में अपनी पहचान रखते है।

Related posts

बीडीए ने रिनॉल्ट कार शोरूम को किया सील , पार्क ग्रांड होटल पर भी चलाया कार्रवाई का चाबुक 

newsvoxindia

भाजपा में आ जाओ , सीबीआई – ईडी के सभी मामले बंद कर देंगे : मनीष सिसौदिया 

newsvoxindia

तारक मेहता की बबीता जी ने वड़ोदरा में गरबा कर जीता सबका दिल,

newsvoxindia

Leave a Comment