News Vox India
इंटरनेशनलखेलबाजारमनोरंजनशहरस्पेशल स्टोरी

पांच अवैध कॉलोनी पर चला बीडीए का बुलडोज़र

बरेली :बरेली में अवैध कॉलोनी पर फिर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई है। बीडीए ने इज्जतनगर के रहपुरा चौधरी में पांच अवैध अवैध कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। इस कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में खलबली है।बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने इज्जतनगर के रहपुरा चौधरी में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर कॉलोनी के लिए भूखंड बना दिए गए और ऑफिस विकसित किया गया। बीडीए की टीम मौके पर पहुंची और निर्माण ध्वस्त कराया।

Advertisement

 

जिसमें इज्जतनगर रहपुरा चौधरी मे 16 हज़ार वर्गमीटर पर इकराम बेग द्वारा तीन अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसी क्षेत्र मे छत्रपाल द्वारा चार हज़ार वर्गमीटर अवैध निर्माण कर कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसके अलावा पांच हज़ार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में शोएब, मुनीफ,मोहनिस द्वारा बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, साइट ऑफिस का मानचित्र स्वीकृति के अवैध कॉलोनी का निर्माण के लिए स्थल विकास शुरू कर दिया था। मौके पर जो निर्माण पाए गए उन्हें गिरा दिया गया।

 

बीडीए के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए के मुताबिक पांच अवैध कॉलोनी बिना मानचित्र स्वीकृति के विकसित की जा रही थी। बीडीए की टीम नें मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को गिरा दिया गया हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है। वही बीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि प्लॉट खरीदते समय कागजात की जांच पड़ताल जरूर कर लें। बिना बीडीए के नक्शा पास हुए प्लाट न खरीदे।बीडीए की ओर से अवर अभियंता रमन अग्रवाल, अजीत साहनी, सीताराम एवं सहायक अभियंता अनिल कुमार, सुनील कुमार आदि एवं प्रवर्तन टीम मौजूद रही।

Related posts

रोजगार मेले में 429 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार , मेले में पहुंची देश की नामी गिरामी कंपनियां ,

newsvoxindia

Bareilly news:सब्जी के दामों में आने लगी हल्की कमी , डेलापीर मंडी में यह है सब्जियों के भाव, 

newsvoxindia

एनएसएस शिविर में स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का आयोजन

newsvoxindia

Leave a Comment