News Vox India
इंटरनेशनलनेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरशिक्षा

बरेली की बेटी ने एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स में जीता गोल्ड , रोड शो निकालकर छात्रा का हुआ स्वागत

बरेली।  मलेशिया में आयोजित हुए दसवें  एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स  में इस्लामिया गर्ल्स की छात्रा रिदम शर्मा के स्वर्ण पदक लाने पर रोड शो निकालकर स्वागत किया गया। यह रोड शो करीब एक किलोमीटर तक निकाला गया। इस मौके पर प्रधानाचार्या चमन जहां, अध्यक्ष एडवोकेट सय्यद क़मर अली, प्रबंधक हसीन हुसैन , कोषाध्यक्ष  शहज़ाद के द्वारा बड़े ही गर्मजोशी के साथ ज़ोरदार स्वागत किया गया।
विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्या चमन जहां ने रिदम को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। इसके साथ ही ख़ुशी का इज़हार करते हुए समस्त छात्राओं ने रिदम को गोद में उठा लिया और उसके साथ सेल्फी लीं। इस मौक़े पर छात्राओं ने “मेरे देश की बेटी” गाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रिदम की हौसला अफ़ज़ाई की। स्वागत के दौरान  रिदम शर्मा की माता व भाई भी मौजूद रहे । साथ ही रिदम की माता ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्या व विद्यालय प्रबंधन समिति व विशेष तौर पर स्पोर्ट्स शिक्षिका सुश्री रश्क़े महर व शहनाज़ हुसैन का आभार जताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सबीहा माजिद, अर्चना श्रीवास्तव, सबा अज़मत, पूनम सक्सेना, डॉली खान, फ़रहा नाज़, कुलसुम फातिमा, शाज़िया इरफ़ान, नौरीन ताज, ज़ैनब फ़ातिमा व माजिद खान आदि का सहयोग रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।

Related posts

जानलेवा बीमारियों से बचाएगा टीका, 7 अगस्त से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष 5.0,

newsvoxindia

ईद-उल-अज़हा का त्योहार 10 जुलाई को, तेज हुई ईद की तैयारियां,

newsvoxindia

कोहरे में  चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 6 शातिर चोर गिरफ्तार। 

newsvoxindia

Leave a Comment