अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के बैनर तले रामगंगा ब्लॉक क्यारा में गोष्ठी का हुआ आयोजन

SHARE:

 

आंवला। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ऑवला के सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थित में गोष्ठी का आयोजन रामगंगा में हुआ गोष्टी में चर्चा करते हुए अनुपम शंखधार जिला अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने बताया हर गांव गली में हनुमान चालीसा स्थापित व नवरात्रि में कन्या पूजन, चंडी पाठ, शस्त्र पूजन, हिंदू रक्षा निधि व महाकुंभ में जनवरी में आयोजित होने वाले विश्व हिंदू महासम्मेलन को लेकर व संगठन के गठन को लेकर चर्चा हुई साथ में रहे पवन हिंदू जिला अध्यक्ष R.B.D हिमांशु सिंह सोलंकी जिला महामंत्री A.H.P .निर्मल हिंदू .अवधेश मौर्य.बृजभान मौर्य .लकी चौहान व ग्राम महेशपुरा,ग्राम चौबारी रामगंगा के कार्यकर्ताओं ने संगठन से जोड़कर डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया को मजबूत करने की दिशा में संकल्प लिया और जल्द ही पदाधिकारीयों की घोषणा करने के लिए संगठन के पदाधिकारीयों से कहा। इस अवसर पर यश शर्मा, राजेंद्र पाल शर्मा, कमल श्रीवास्तव, अमन सक्सेना, बिहारी लाल, दीपक कुमार साहू आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!